Viral Video: राजस्थान में किस तरह से की गई दलित के साथ दरिंदगी, इस वायरल वीडियो में देखिए
Viral Video : राजस्थान के नागौर जिले से एक वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मिलकर एक दलित को बुरी तरह से पीटते हैं फिर उसके प्राइवेट पार्ट पर प्रेट्रोल डालते हैं।

Viral Video: सोशल मीडिया पर आएदिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने चोरी के इल्जाम में एक दलित को बेरहमी से तो पीटा ही साथ ही युवक के गुप्तांग में पेट्रोल भी डाला है। इंसानियत का गला घौंटते हुए इन लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो पर लोगों के साथ-साथ कुछ नेता भी वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
श्रीमान @RahulGandhi जी, @priyankagandhi वाड्रा जी, ये भी दलित हैं, पर फर्क बस इतना है कि ये बर्बर अत्याचार आपकी हुकूमत में राजस्थान में हो रहा, इसीलिए इनका दर्द आपको नज़र नहीं आएगा, सहानुभूति का सियासी नाटक फैलाने के लिए तो आपको भाजपा शासित राज्य चाहिए, हद है इस ओछी सियासत की !! pic.twitter.com/xumXVz4QC7
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) February 20, 2020
यह मामला राजस्थान के नागौर जिले का है। जहां एक दलित को 100 रुपये चुराने पर इतनी बेरहमी से पीटा गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन लोग मिलकर एक दलित को पीट रहे हैं। वहीं इस दौरान एक शख्स पेचकस लेकर आत है और पेचकस को पेट्रोल की बोतल में डूबाता है फिर दलित के प्राइवेट पार्ट पर पर लगाता है।