UNESCO ने जयपुर को घोषित किया 'विश्व धरोहर स्थल', PM मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में बताया अजरबैजान में आयोजित वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर की 43वीं बैठक के दौरान यूनेस्को ने भारत के गुलाबी शहर जयपुर को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया।

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में बताया अजरबैजान में आयोजित वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर की 43वीं बैठक के दौरान यूनेस्को ने भारत के गुलाबी शहर जयपुर को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया। बता दें कि राजस्थान में 37 विश्व धरोहर स्थल हैं। इनमें चित्तौड़गढ़ का किला, कुंभलगढ़, जैसलमेर, रणथंभोर और गागरोन का किला शामिल हैं।
Ministry of Culture: India's pink city Jaipur declared a World Heritage site by UNESCO today during 43rd meeting of World Heritage Centre being held in Baku, Azerbaijan . pic.twitter.com/ugsqDpf5Er
— ANI (@ANI) July 6, 2019
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि जयपुर का संबंध संस्कृति औऱ शौर्य से है। उत्साह से भरपूर जयपुर की मेहमाननवाजी लोगों को इसकी ओर खींचती है। खुशी है कि इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है।
Jaipur is a city associated with culture and valour. Elegant and energetic, Jaipur's hospitality draws people from all over.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2019
Glad that this city has been inscribed as a World Heritage Site by @UNESCO. https://t.co/1PIX4YjAC4
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इसको लेकर बधाई दी है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। मैं राजस्थान और पूरे देश के लोगों को बधाई देना चाहता हूं।
Defence Minister Rajnath Singh on Jaipur declared a World Heritage site by UNESCO, today: It's a big achievement, I want to congratulate the people of Rajasthan, and entire country. pic.twitter.com/6EHcppxQJL
— ANI (@ANI) July 6, 2019
बता दें कि बीते साल अगस्त के माह में जयपुर को विश्व धरोहर स्थल घोषित करने के लिए सरकार की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था। 2017 के ऑपरेशन गाइडलाइन के तहत एक राज्य से हर साल सिर्फ एक स्थान को ही विश्व धरोहर स्थल बनाने के लिए प्रस्तावित किया जा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App