बीकानेर में 4 लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश, दो की हालत बेहद नाजुक
राजस्थान के बीकानेर में चार लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने आपसी दुश्मनी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान के बीकानेर में चार लोगों को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने बोलेरो गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसमें दो लोग काफी बुरी तरह से झुलस गए, जबकि दो लोग हल्का जख्मी हुए हैं। यह घटना बीकानेर के नोखा इलाके की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना में शिकार एक युवक ने पुलिस थाने में जाकर मामला दर्ज कराया। मामले के तहत पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। हालांकि घटना की जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल विकास सेवक ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। विकास अपने बयान में बताया कि रविवार शाम को वह अपने दोस्त शांतिलाल को लेकर हॉस्पिटल जा रहे थे। इस गाड़ी में उनके दो और दोस्त पृथ्वी सिंह और अजीत सिंह भी मौजूद थे।
जब वह अस्पताल के पास पहुंचा तो अचानक दो गाड़ियों में करीब 12 सवार लोगों ने हमारी गाड़ी में टक्कर मार दी। फिर आरोपी सुरेश विश्नोई ने गाड़ी में पेट्रोल से भरी बोतल फेंकी और उसमें आग लगा दी। जिससे बोलेरो में सवार शांति लाल और अजीत सिंह काफी बुरी तरह से झुलस गए।