राजस्थान के राज्यपाल को स्वाइन फ्लू, तीन बार जांच के बाद हुई पुष्टि
राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। लेकिन इससे पहले उनकी तीन जांच में रिपोर्ट अलग अलग आई और राज्य सरकार ने जांच की बात कही है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 March 2018 7:14 AM GMT
राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। लेकिन इससे पहले उनकी तीन जांच में रिपोर्ट अलग अलग आई और राज्य सरकार ने जांच की बात कही है।
ये भी पढ़ें- राहुल ने लालू-मुलायम के वोट बैंक को देखकर उनके भ्रष्टाचार पर आंखें मूंद रखी हैं- सुशील
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सवाई मानसिंह अस्पताल में स्वाइन फ्लू होने का पता चलने के बाद राज्यपाल को अपोलो अस्पताल में फिर से जांच कराने के लिए दिल्ली भेजा गया जहां एच1एन1 वायरस की जांच के लिए उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।
सराफ ने सदन में कहा, ‘‘हमने एसएमएस अस्पताल में स्वाब के नमूने की जांच फिर से कराई जहां उन्हें स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई।'
इससे पहले आज दिन में सिंह ने एक बयान में कहा था, ‘‘राज्य सरकार के एसएमएस अस्पताल में स्वाइन फ्लू का पता चलने के बाद अपोलो अस्पताल में हुई एक नयी जांच का नतीजा निगेटिव आया।'
ये भी पढ़ें- बड़े कारोबारी घोटाला कर फरार हो रहे, देश में ईमानदार पकौड़ा बेचने वाले ही रह जाएंगे- सिन्हा
उन्होंने बताया कि उन परिस्थितियों की उच्चस्तरीय जांच को कहा है जिनके चलते त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट आई। सराफ ने बताया कि प्रधान सचिव (स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा) आनंद कुमार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य यू एस अग्रवाल और डॉ आर के माहेश्वरी की तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया गया है। यह समिति तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story