Video: शिक्षक बेटे ने पार की सारी हदें, बुजुर्ग मां को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
राजस्थान के अलवर जिले के शाहजहांपुर में एक शिक्षक द्वारा अपनी मां पर अत्याचार करने का वीडियो वायरल हो रहा है।

राजस्थान के अलवर जिले के शाहजहांपुर में एक शिक्षक द्वारा अपनी मां पर अत्याचार करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 6 साल से लकवा पीड़ित 82 साल की बुजुर्ग महिला को उसका शिक्षक बेटा बुरी तरह से पीटता नजर आ रहा है।
इस बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत के बाद उसके बेटे ने अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन वीडियो वायरल होने पर पुलिस को महिला के बेटे पर शक हुआ और पुलिस ने मृतका के बेटे जोगेंद्र के खिलाफ महिला को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
यह भी पढ़ें- 400 भक्त नपुंसक मामला: राम रहीम के खिलाफ CBI ने दायर की चार्जशीट
#Rajasthan: Teacher thrashed his 82-year-old paralytic mother in Alwar's Shahjahanpur, incident captured on camera by man's nephew; woman died soon after. Police say, 'Went to man's house but he was not there. It is being said that video is of 18 Jan, investigation is underway.' pic.twitter.com/Y6yMEOu9Vq
— ANI (@ANI) February 2, 2018
भतीजे ने बनाया वीडियो
मामले की जांच कर रही पुलिस को जांच में पता चला कि ये वीडियो 18 जनवरी का है, इसी के बाद महिला की मौत हो गई। इस वीडियो को महिला के पोते और आरोपी टीचर के भतीजे ने बनाया है। जिसका बयान भी पुलिस दर्ज कर रही है।
इस वीडियो में मां को मारता दिख रहा आरोपी बेटा पशे से शिक्षक है। जानकारी के मुताबिक, महिला के 3 बेटे हैं। बड़ा बेटा भूतपूर्वक सैनिक व छोटा राजस्थान पुलिस में नौकरी करता है।
इस वायरल वीडियो में मां को मारने वाला मंझला बेटा शिक्षक है। जो कि अलवर जिले के बानसूर तहसील के लाखा के नांगल के सरकारी विद्यालय के अंग्रेजी पढ़ाता है।
यह भी पढ़ें- Video: डांसर को देख अश्लील इशारे करने लगा बुजुर्ग, ट्विटर पर लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक
पुलिस कर रही वीडियो की जांच
घटना के बाद इस वीडियो के वायरल होने पर शाहजहांपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। उन्होंने जब आरोपी शिक्षक से फोन पर बात कर उसे बुलाया तो आधे घण्टे में आने के लिये बोलकर फोन को घर पर रख वह फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि इस वीडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देखें वीडियो-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App