राजस्थानः डेढ़ महीने में स्वाइन फ्लू से 88 लोगों की मौत, 976 लोग H1N1 पॉजिटिव
राजस्थान में इस साल की शुरूआत से लेकर अब तक 88 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी मौतें एक जानलेवा वायरस एच1एन1 वायरस से हुई हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 21 Feb 2018 12:26 PM GMT
राजस्थान में स्वास्थ्य पर होने वाले करोड़ों रुपए खर्च करने वाली सरकार की पोल खुलती जा रही है। जी हां, राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार स्वास्थ्य पर खर्च करने के कितने भी दावे कर लें, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है।
इसे भी पढ़ेंः 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट' में हिस्सा लेने जा रहे भाजपा विधायक की सड़क दुर्घटना में मौत
दरअसल, राजस्थान में इस साल की शुरूआत से लेकर अब तक 88 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी मौतें एक जानलेवा वायरस एच1एन1 वायरस से हुई हैं। इतना ही नहीं राजस्थान में 976 लोग इस वायरस में पॉजटिव पाए गए हैं।
रिपोर्ट से हुआ खुलासा
राजस्थान में लंबे समय से स्वाइन फ्लू का कहर है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष में अब तक करीब 976 पॉजिटिव सामने आ चुके है। जबकि 88 लोगों की स्वाइन फ्लू के कारण मौत हो चुकी है। वहीं राजस्थान सरकार का स्वास्थ्य विभाग केवल स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण के दावे और आवश्यक कदम उठाने की बात ही कहता नजर आ रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story