सीकर में सबसे उम्रदराज महिला सरपंच बनीं 97 साल की विद्या देवी, जज्बे को लोग कर रहे सलाम
राजस्थान में प्रथम चरण के पंचायत राज चुनाव में नीमकाथाना के पुरान बास ग्राम पंचायत से विद्या देवी सबसे ज्यादा उम्र की सरपंच बनी हैं।

राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले में शुक्रवार को संपन्न हुए प्रथम चरण के पंचायत राज चुनाव (Panchayat Raj Election) में नीमकाथाना के पुरान बास ग्राम पंचायत से विद्या देवी ने सरपंच पद पर कब्जा जमा लिया है। विद्या देवी प्रदेश में सबसे कम उम्र की सरपंच बनी है।
अपनी जीत के बाद नवनिर्वाचित सरपंच विद्या देवी ने अपनी जीत का सारा श्रेय भगवान के साथ-साथ ग्रामीणों को दिया भी दिया है।उन्होंने कहा कि वह गांव के विकास के लिए कार्य करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि वह गांव में स्वच्छता को लेकर विशेष तौर पर काम करेगी। उन्होंने गांव में शुद्ध पेयजल व्यवस्था सहित गांव में गरीब तबके के लिए काम करेंगी।
ये भी हैं सबसे कम उम्र की सरपंच
प्रदेश के 87 पंचायत क्षेत्र में 36 सरपंच निर्विरोध चुने जाने के बाद प्रथम चरण में सरपंच पद के लिए कुल 17 हजार 242 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी थी। इनके नतीजों की घोषणा के बाद आज उप सरपंच के नतीजों का ऐलान किया जाएगा। वहीं 22 साल की सुचित्रा गढवाल सबसे कम उम्र की सरपंच बनी हैं।