राजस्थान / मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से पहले गहलोत और पायलट के घर के बाहर सुरक्षा चाक-चौबंद
राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से पहले इस पद की होड़ में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के घरों के बाहर सुबह से ही समर्थकों की भीड जुटने के बाद सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए हैं।

कांग्रेस द्वारा राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से पहले इस पद की होड़ में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के घरों के बाहर सुबह से ही समर्थकों की भीड जुटने के बाद सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए हैं।
गहलोत के सिविल लाइंस और पायलट के जालूपुरा स्थित निवासों पर सुबह से ही बडी संख्या में समर्थकों का जुटना शुरू हो गया था। दोनों नेताओं के समर्थकों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री पद के लिये उनके ही नेता के नाम की घोषणा की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने दी खुली धमकी, सचिन पायलट नहीं बने सीएम तो पार्टी छोड़ दूंगा
जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नितिन बल्लगन ने बताया कि दोनों के निवास स्थानों पर बडी संख्या में समर्थकों की भीड को देखते हुए सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किए गए हैं।
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। दोनों के समर्थकों के अलावा संसारचंद्र रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में मौजूद पार्टी सदस्यों को मुख्यमंत्री पद के लिये नाम घोषित किये जाने का बेसब्री से इतंजार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Rajasthan rajasthan cm Ashok Gehlot ashok gehlot caste rajasthan election result rajasthan news rajasthan cm candidate rajasthan election result 2018 rajasthani rajasthan government rajasthan assembly election results 2018 ashok gehlot caste in hindi ashok gehlot sachin pilot strict security arrangements in rajasthan security in Rajasthan security outside sachin pilot residence security at ashok gehlot residence ashok gehlot rajasthan ashok gehlot congress ashok gehlot news राजस�