RLP प्रवक्ता ने कांग्रेस पर दिया विवादित बयान, कहा किसानों को नहीं मिला मुआवजा तो
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अशोक गहलोत को घेरे में लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होनें कहा कि भारतमाला सड़क योजना के तहत किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने कांग्रेस सरकार अशोक गहलोत पर विवादित बयान दिया है। आरएलपी प्रवक्ता वीरेंद्र नेहरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों को झूठे दिलासे में फंसा कर रखी हुई है। राजस्थान के जालौर जिले के सड़क निर्माण में किसानों के बहुत सारी जमीनें चली गई हैं।
जिसके लिए कांग्रेस सरकार ने किसानों को अश्वासन दिया था कि इस जमीन के बदले में उचित मुआवजा दिया जाएगा। जो आज तक किसानों को जमीन के बदले कोई रकम हासिल नहीं हुआ है। जालौर के किसानों को भारतमाला सड़क योजना के तहत उचित मुआवजा नही मिलने पर किसान आंदोलन पर बैठे हैं।
राजस्थान के जालौर जिले में भारतमाला सङक योजना में किसानों को उचित मुहावजा नही मिलने पर किसान आंदोलित है प्रदेश के नकारा मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 और उनके प्रशासन ने जल्दी सुध नही ली तो @RLPINDIAorg के यौद्धा तुम्हारी ईंट से ईंट बज देंगे @hanumanbeniwal @MlaSanchore @RavinIND pic.twitter.com/lALa2CovGq
— Virendra Nehra (@VirendraNehra9) March 11, 2020
इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के एक प्रवक्ता ट्वीट पर साझा करते हुए लिखा है कि अगर प्रदेश के नकारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके प्रशासन ने जल्दी सुध नही ली तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के यौद्धा तुम्हारी ईंट से ईंट बज देंगे।
भारतमाला सड़क योजना
भारतमाला सड़क योजना एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना हैं। इसके तहत नए राजमार्ग के अलावा उन परियोजनाओं को भी पूरा किया जाता है। जो अब तक अधूरे पड़े हुए हैं। इसमें सीमा और अंतर्राष्ट्रीय संयोजकता वाले विकास परियोजना को भी शामिल किया गया है।