प्रशिक्षण ले रही एक युवती से किया बलात्कार , होटलकर्मी पर लगे आरोप
होटल में प्रबंधन पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण ले रही एक युवती के साथ कथित रुप से बलात्कार किया गया। पीड़िता ने होटलकर्मी पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवायी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

शहर के एक होटल में प्रबंधन पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण ले रही एक युवती से बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता ने होटलकर्मी पर आरोप लगाते हुए पुलिस में पूरे मामले का शिकायत दर्ज करवायाी है। पुलिस के अनुसार मुंबई की रहने वाली पीड़िता ने बुधवार को थाने में एक प्राथमिकी दर्ज (FIR) कराई जिसमें आरोप लगाया गया कि आरोपी अक्षय (होटलकर्मी) ने पिछले शुक्रवार की रात होटल के पास उससे बलात्कार किया। अक्षय भी उसी होटल में काम करता है जहां वह प्रशिक्षण ले रही थी।
पुलिस ने कहा युवती एक क्लब में कुछ दोस्तों द्वारा आयोजित पार्टी में गई थी जहां अक्षय भी मौजूद था। पार्टी के बाद वह लड़की को होटल के पास एक जगह पर ले गया जहां उससे कथित रूप से बलात्कार किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक पुख्ता सबुत के तहत किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App