राजस्थान : रेप के आरोपी ने की पीड़िता के पिता की हत्या
राजस्थान के पाली जिले में दुष्कर्म के एक आरोपी ने पीड़िता के पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसकी मां तथा भाई को घायल कर दिया।

राजस्थान के पाली जिले में दुष्कर्म के एक आरोपी ने पीड़िता के पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसकी मां तथा भाई को घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी को भी चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, जिले के सादड़ी थाने में धन्नाराम के खिलाफ दस नवंबर को बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। पीड़िता का आरोप है कि धन्नाराम उसे नासिक ले गया जहां उससे दुष्कर्म किया।
वृत्ताधिकारी हिमांशु जांगिड़ ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में फरार चल रहा आरोपी रविवार को देर रात उंदरथल गांव में पीड़िता के घर घुसा और उसके पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी ने बीच बचाव करने आई पीड़िता की मां और भाई पर भी हमला कर दिया जिसमें वे घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि घटना में पीड़िता के पिता की मौत हो गयी। आरोपी को भी चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार, इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सादड़ी के थाना प्रभारी राजदीपेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया और पीड़िता को पुलिस सुरक्षा दी गयी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App