राजस्थान: अज्ञात बदमाशों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ी, पुलिस जांच में जुटी
राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा शहर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ दी है।

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा शहर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ दी है। इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एएनआई के मुताबिक, शाहपुरा पुलिस थाना ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा यह हरकत की गई मामले की जांच के लिए टीमें बनाई गई हैं। भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Rajasthan: A bust of Shyama Prasad Mukherjee was vandalised by unidentified miscreants in Shahpura city of Bhilwara district. Shahpura police station in-charge says, "It was vandalised by unidentified persons late night on Sunday. Teams have been formed to investigate the matter" pic.twitter.com/BeIsMmCTca
— ANI (@ANI) August 13, 2019
मुखर्जी की मूर्ति पर रविवार देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ दिया था। इस मामले की जांच के लिए टीमें बनाई गई हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि पुलिस अधिकारी हरेंद्र मगवार और अन्य अधिकारियों ने भी क्षेत्र का निरीक्षण किया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विशेष दर्जा हटने के बाद मूर्ति को तोड़ दिया गया। मुखर्जी जम्मू और कश्मीर की विशेष स्थिति के खिलाफ विरोध करने वाले पहले व्यक्ति थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App