राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2017ः एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, जानें 5390 पदों से जुड़ी जानकारी
राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा 5 हज़ार 390 कॉन्स्टेबल सामान्य एवं कॉन्स्टेबल चालक पदों की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 27 Feb 2018 10:13 AM GMT
राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा 5 हज़ार 390 कांस्टेबल सामान्य एवं कांस्टेबल चालक पदों की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। कॉन्स्टेबल पदों के लिए लिखित परीक्षा आगामी 7 मार्च 2018 से लगभग 45 दिन तक आयोजित की जायेगी।
पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय,राजस्थान, जयपुर संजीब कुमार नार्जारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी पदों की लिखित ऑनलाईन परीक्षा 7 मार्च,2018 से लगभग 45 दिन तक जयपुर, जोधपुर , अजमेर , अलवर, बीकानेर , झुन्झुनू, कोटा , सीकर, गंगानगर एवं उदयपुर में तीन पारियों में आयोजित की जायेगी।
इसे भी पढ़े: विधानसभा चुनाव 2018: मेघालय और नगालैंड में वोटिंग शुरू, तिजित शहर में पोलिंग बूथ पर धमाका
जाने कैसे कर सकते है आवेदन
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को एक घन्टा पहले प्रवेश पत्र में उल्लेखित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट www.exampolice.rajasthan.gov.inपर सभी अभ्यर्थियों को 27 फरवरी 2018 से प्रथम प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जायेगा जिसमें अभ्यर्थी को परीक्षा की दिनांक एवं परीक्षा स्थान की सूचना होगी।
नार्जारी ने बताया कि परीक्षार्थियों को उनकी निर्धारित परीक्षा की दिनांक से तीन दिन पूर्व द्वितीय प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें परीक्षार्थी को परीक्षा की दिनांक, परीक्षा की पारी एवं परीक्षा केन्द्र की सूचना उपलब्ध होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर द्वितीय प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
महानिरीक्षक पुलिस ने बताया कि प्रवेश पत्र वेबसाइट से प्राप्त करने की सूचना सम्बन्धित अभ्यर्थी को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिये गए मोबाईल नम्बर पर जरिये SMS अधिकृत फर्म द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी।
अभ्यर्थियों के परीक्षा के लिए मोक टेस्ट की सुविधा अधिकृत फर्म द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जायेगी। सम्बन्धित अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र एवं महत्वपूर्ण निर्देश अपनी SSO I.D./ Transaction No. एवं जन्म दिनांक अंकित कर डाउनलोड कर सकेगें।
उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र वेबसाइट से प्राप्त करने की सूचना सम्बन्धित अभ्यर्थी को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिये गये मोबाईल नम्बर पर जरिये SMS अधिकृत फर्म द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी। अभ्यर्थियों कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को ई-प्रवेश पत्र के साथ स्वयं का आधार कार्ड, ई-आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, पैन कार्ड अथवा पासपोर्ट में से एक मूल दस्तावेज लाना आवश्यक होगा।
नार्जारी ने बताया कि अभ्यर्थी को बॉलपेन व पेन्सिल परीक्षा केन्द्र पर साथ लाना अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त मोबाईल- ब्ल्यूटूथ, पर्स या कोई भी आपत्तिजनक सामग्री के साथ अभ्यर्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश नही दिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story