Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

SHO ने ब्राह्मण समाज से मांगी माफी, परशुराम रैली में बंद करवाया था हथियारों का इस्तेमाल

रविवार को निकाली गई परशुराम शोभायात्रा में खो-नागाेरियान थाना प्रभारी इंद्राज मरोडिया तथा ब्राह्मण संगठन में शामिल लोगों के बीच हाथापाई हुई ।

SHO ने ब्राह्मण समाज से मांगी माफी, परशुराम रैली में बंद करवाया था हथियारों का इस्तेमाल
X

रविवार को निकाली गई परशुराम शोभायात्रा में खो-नागाेरियान थाना प्रभारी इंद्राज मरोडिया तथा ब्राह्मण संगठन में शामिल लोगों के बीच हाथापाई हुई ।

सुबह करीब 9 बजे खानिया से शोभायात्रा व वाहन रैली रवाना हुई। पुरानी चुंगी के पास रैली के पहुंचते ही रैली में शामिल कुछ लोग हंगामा करने लगे। हंगामे का विरोध करने तथा हथियार के लिए मना करने पर रैली में शामिल लोग, थाना प्रभारी के साथ हाथापाई पर उतर आए।

इसे भी पढ़ेंः भारत-चीन की दोस्ती पर हिंदी की भूमिका पर बोलीं सुषमा स्वराज, कहा- भाषा की वजह से दोनों देशों रिश्ते मजबूत

भगवान परशुराम के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए लोगों ने खो-नागोरियान थाना प्रभारी इंद्राज के खिलाफ नारेबाजी करने लगे तथा थाने पहुंचकर करीब 2 घंटे तक थाने का घेराव किया। थाना प्रभारी इंद्राज थाना ने डीसीपी की उपस्थिति में ब्राह्मण समाज के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी।

थाना प्रभारी इंद्राज ने कहा मेरी भावना गलत नहीं है। फिर भी यदि किसी को लगा हो कि मैंने धर्म या समुदाय विशेष के लिए कुछ गलत कहा है और आपका अर्न्तमन यह मानकर बैठा है कि मैंने ऐसा कहा है तो निसंकोच हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

उन्होंने यह भी कहा अपनी ड्यूटी कर रहे ईमानदार पुलिस अफसर को इस तरह से झुकाना नैतिक रूप से कतई सही नहीं है। मैंने हथियार के लिए मना किया कि क्योंकि गफलत में हथियार से किसी को चोट लग जाती तो सारी जवाबदारी मेरी होती।

लोगों की सुरक्षा को अपनी पहली जिम्मेदारी बताते हुए कहा मैं जनता का सेवक हूं, व्यक्तिगत रूप से नहीं हूं।थाने का प्रभारी का होते हुए भी यदि लोगो की सुरक्षा नहीं कर पाया तो मैं यहां के योग्य नहीं हूं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story