एक सिरफिरे ने जयपुर पुलिस को नचाया, पुलिस कंट्रोल रूम को दी ऐसी सूचना
जयपुर मेें एक युवक ने फोन कर पुलिस को बम होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खबर को झूठा बताया।

जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में उस समय हडकंप मच गया जब पुलिस कंट्रोल रूम को भट्टा बस्ती इलाके के आरके होटल में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।
बम की सूचना पर आस-पास की थाना पुलिस, बीडीएस, एटीएस, फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। सूचना देने वाले के मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली तो एक दिलचस्प बात सामने आई।
बताया जा रहा है कि शास्त्री नगर इलाके में एक ढाबे से डॉक्टर दंपती का मोबाइल फोन चोरी हो गया था। फोन चोरी करने वाले युवक ने ही पुलिस को कॉल करके गुमराह किया। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
एडिशनल डीसीपी धमेन्द्र सागर ने इस मामले में बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे कंट्रोल रूम में सूचना आई कि भट्टा बस्ती स्थित आरके होटल में बम रखा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो बम की खबर झूठी निकली।
बाद में जब सूचना देने वाले की जानकारी निकाली तो पता चला कि वह मोबाइल शुक्रवार करीब 4 बजे शास्त्री नगर से चोरी हुआ था। फिलहाल पुलिस उस सिरफिरे की तालाश कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App