Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राजस्थान पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव के लिए EC ने जारी किया ये आदेश

राजस्थान में राज्य के निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया। 2020 के जनवरी-फरवरी महीने में पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे। चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम इसी साल दिसंबर में घोषित किया जाएगा।

राजस्थान : प्रदेश चुनाव आयोग ने जारी किया पंचायत व निकाय चुनाव के लिए जारी किया आदेश, जनवरी-फरवरी में चुनाव
X
State Election commision Released Panchayat election in Rajasthan

राजस्थान में राज्य के निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया। 2020 के जनवरी-फरवरी महीने में पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे। चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम इसी साल दिसंबर में घोषित किया जाएगा।

प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले नवंबर महीने में स्थानीय निकाय चुनाव करवाए जाने हैं। इसलिए मतदाता सूची को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई है। हर जिले के बड़े अधिकारी पंचायत चुनाव की रुपरेखा तय करने हेतु बैठक कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव से जुड़े जो अधिकारी तीन वर्ष से अधिक समय से अपने गृह नगर में तैनात हैं उन्हें 15 नवंबर 2019 के बाद वहां नही रहने दिया जाएगा, सरकार तबातले को लेकर भी बड़ी ही सजगता से काम कर रही है।

चुनाव की तारीख जारी होने के बाद प्रदेश की पार्टियां निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से बड़ी पार्टियों की पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर सक्रियता बढ़ी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story