राजस्थान पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव के लिए EC ने जारी किया ये आदेश
राजस्थान में राज्य के निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया। 2020 के जनवरी-फरवरी महीने में पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे। चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम इसी साल दिसंबर में घोषित किया जाएगा।

राजस्थान में राज्य के निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया। 2020 के जनवरी-फरवरी महीने में पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे। चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम इसी साल दिसंबर में घोषित किया जाएगा।
प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले नवंबर महीने में स्थानीय निकाय चुनाव करवाए जाने हैं। इसलिए मतदाता सूची को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई है। हर जिले के बड़े अधिकारी पंचायत चुनाव की रुपरेखा तय करने हेतु बैठक कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव से जुड़े जो अधिकारी तीन वर्ष से अधिक समय से अपने गृह नगर में तैनात हैं उन्हें 15 नवंबर 2019 के बाद वहां नही रहने दिया जाएगा, सरकार तबातले को लेकर भी बड़ी ही सजगता से काम कर रही है।
चुनाव की तारीख जारी होने के बाद प्रदेश की पार्टियां निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से बड़ी पार्टियों की पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर सक्रियता बढ़ी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App