राजस्थान / ताजपोशी से पहले बोले सचिन पायलट, जनता से किए वादें जल्द करेंगे पूरे
कांग्रेस ने मतगणना के दिन दिन के अंदर राजस्थान के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। शपथ ग्रहण से पहले डिप्टी सीएम बनने जा रहे सचिन पायलट ने बयान दिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 17 Dec 2018 9:17 AM GMT
कांग्रेस ने मतगणना के दिन दिन के अंदर राजस्थान के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। शपथ ग्रहण से पहले डिप्टी सीएम बनने जा रहे सचिन पायलट ने बयान दिया है।
Jaipur: Visuals from outside the residence of Rajasthan Dy CM designate Sachin Pilot, says "New beginning for the state&people.They trusted us&our work begins today. As soon as cabinet is formed we'll begin working on promises made to people.We'll work to meet their expectations" pic.twitter.com/87IwshDZBp
— ANI (@ANI) December 17, 2018
एएनआई के मुताबिक, सचिन पायलट ने कहा कि राज्य और लोगों के लिए नई शुरुआत है। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया और हमारा काम आज से शुरू हो रहा है। जैसे ही कैबिनेट बनती है हम लोगों से किए गए वादों पर काम करना शुरू कर देंगे। हम उनकी कल्पनाओं को पूरा करने के लिए काम करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 के आने के बाद से ही राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा इसके लिए काफी मत्थापच्ची करनी पड़ी थी। अशोक गहलोत का नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे चल रहा था, जबकि दूसरे नंबर पर सचिन पायलट का नाम।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story