राजस्थान: नागौर, बाड़मेर के बाद अब जैसलमेर में दलित युवकों की पिटाई, पांच गिरफ्तार
राजस्थान के नागौर, बाड़मेर के बाद अब जैसलमेर के सांगर थाने के रामा गांव में तीन दलित युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है।

राजस्थान में इन दिनों एक सप्ताह में तीन पिटाई वाली वारदातें सामने आ चुकी हैं। नागौर, बाड़मेर के बाद अब जैसलमेर के सांगर थाने के रामा गांव में तीन दलित युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागौर, बाड़मेर के बाद अब जैसलमेर के सांगर थाने के रामा गांव में गधे चुराने के शक में तीन दलितों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि रात के अंधेरे में गधों को चुराकर भाग रहे तीन दलितों की पिटाई की गई। वीडियो वायरल होने पर एक को गिरफ्तार किया गया था। उसके आधार पर छापेमारी की गई।

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।