राजस्थान सेशन कोर्ट ने 22 साल पुराने मामले में सनी देओल और करिश्मा कपूर को बरी किया
राजस्थान (Rajasthan) की सेशन कोर्ट (Session Court) ने 1997 से चल रहे एक मामले में सनी देओल (Sunny Deol) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को बरी कर दिया है। इस मामले में दोनों पर एक्सप्रेस ट्रेन की चैन खींचने का आरोप था।

राजस्थान (Rajasthan) की अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को 22 साल से चल रहे एक केस में आखिरकार राहत दी है। यह मामला वर्ष 1997 का है। इन मामले में सनी देओल और करिश्मा कपूर पर एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) की चैन खींचने का आरोप था। इस मामले में कोर्ट ने दोनो को बरी कर दिया है।
वर्ष 1997 में अजमेर (Ajmer) के फुलेरा के सानवरदा गांव में अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री करिश्मा कपूर बजरंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। दोनों पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने बिना इजाजत 2413-ए अपलिंक एक्सप्रेस ट्रेन की चैन खींची है। जिस वह से ट्रेन 25 मिनट लेट हुई थी। इस मामले की सुनवाई रेलवे अदालत में की गई थी। लेकिन रेलवे अदालत के फैसले को दोनों ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। केस की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त जिला जज पवन कुमार ने दोनों को इस मामले में बरी कर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App