Rajasthan Coronavirus : राजस्थान में कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए, ये जिले बने हॉटस्पॉट
Rajasthan Coronavirus : राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोविड 19 के 47 नए मामले गुरूवार को सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 430 हो गई है।

X
Rajasthan Coronavirus : राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 400 को पार कर गई है। कोविड 19 के 47 नए मामले गुरूवार को सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 430 हो गई है। झालावाड़, झुंझुनू और टोंक में सात-सात कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। जबकि बांसवाड़ा में दो और जैसलमेर में पांच मामले आए हैं। बाड़मेर में 2 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बने ये जिले
प्रदेश के पांच जिले कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बन चुके हैं। प्रदेश की राजधानी में 140 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि जोधपुर में 34 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके अलावा भीलवाड़ा, झुुंझुनु और टोंक भी कोरोना वायरस के हॉ़टस्पॉट बन चुके हैं।
राजस्थान के जिलों में कोरोना के मामले
जिले का नाम | कोरोना वायरस संक्रमित |
जयपुर | 140 |
जोधपुर | 34 |
झुंझुनु | 31 |
भीलवाड़ा | 27 |
टोंक | 27 |
बीकानेर | 20 |
जैसलमेर | 19 |
कोटा | 15 |
बांसवाड़ा | 12 |
Next Story