रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर CM अशोक गहलोत बोले- लोगों ने सोच-समझकर उठाया कदम
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कहा कि मुझे खुशी है कि कि लोगों ने सोच-समझकर कदम उठाया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कहा कि मुझे खुशी है कि कि लोगों ने सोच-समझकर कदम उठाया है।
लोगों ने जो फैसला किया है मैं उसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने सही समय पर संदेश दिया है, जो लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रोत्साहित करेगा।
Rajasthan CM Ashok Gehlot on #RamgarhByPoll result: I'm happy that people took a well meditated step. They've taken right decision. I thank them&express my gratitude. They've given a message at a time when it was much needed. It'll encourage the party ahead of Lok Sabha election. pic.twitter.com/TrZyJOOFvQ
— ANI (@ANI) January 31, 2019
बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार को सफिया जुबेर खां ने 12228 वोटों से जीत हासिल की है। सफिया जुबेर खां ने भाजपा के उम्मीदवार सुखवंत सिंह को मात देकर जीत हासिल की है। सफिया जुबेर खां ने कुल 83311 वोट मिले हैं जबकि भाजपा उम्मीदवार सुखवंत सिंह को 71083 वोट मिले हैं।
बता दें कि राजस्थान की कुल 200 में से 199 सीटों पर मतदान 7 दिसंबर को हुआ था। बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण रामगढ़ सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इसी सोमवार को यहां मतदान कराया गया था जिसमें 2.35 लाख मतदाताओं में से 79.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस सीट पर दो महिलाओं सहित 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App