राजस्थान चुनाव/ अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, कहा- राहुल बाबा दिन में सपने देख रहे हैं
अमित शाह ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का सपना देख रहे राहुल बाबा लोकसभा चुनाव 2019 के बाद दूरबीन लेकर देशभर में कांग्रेस को ढूंढेंगे।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बड़े नेता एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान के फलोदी में एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि मैं मैंगलोर से आ रहा था जब मैंने टीवी पर देखा कि राहुल बाबा कह रहे थे कि कांग्रेस राजस्थान और मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी।
इसके बाद अमित शाह ने कहा कि जैसे ही मैंने इसे सुना, मैंने देखा कि यह दिन या रात है। उन्होंने आगे कहा कि देश में सपने देखने पर किसी पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन क्या हम दिन के उजाले में सपने देखते हैं?
Amit Shah in Phalodi, Rajasthan: I was coming from Mangalore when I saw on TV that Rahul baba was saying that Congress will form govt in Rajasthan and Madhya Pradesh. As soon as I heard it, I saw if it is day or night. No one is prohibited to dream, but do we dream in daylight? pic.twitter.com/JqVWS7utHi
— ANI (@ANI) December 1, 2018
अमित शाह ने आगे कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का सपना देख रहे राहुल बाबा लोकसभा चुनाव 2019 के बाद दूरबीन लेकर देशभर में कांग्रेस को ढूंढेंगे।
आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 के लिए 7 दिसंबर को मतदान होगा। राजस्थान समेत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, और मिजोरम में 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- rajasthan assembly election 2018 assembly election 2018 rajasthan elections bjp rally bjp congress amit shah amit shah rally bharatiya janata party congress rahul gandhi daydreaming amit shah election rally rahul gandhi rally rajasthan News alwar news भारतीय जनता पार्टी अमित शाह चुनावी सभा राहुल गांधी राजस्थान राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 भा�