Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Rajasthan Elections Live Update / राजस्थान में मतदान समाप्त

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 (Rajasthan Assembly Elections 2018) के लिए 199 सीटों पर वोटिंग जारी है। मुख्यमंत्री वसुंधरा और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने वोट कर दिया है।

Rajasthan Elections Live Update / राजस्थान में मतदान समाप्त
X

तेलंगाना (Telangana) और राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 (Rajasthan Assembly Elections 2018) के लिए शुक्रवार शाम 5 बजे मतदान समाप्त हो गया। दोनों राज्यों में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के आलावा मतदान शांतिपूर्ण रहा।

राजस्थान में शाम 5 बजे तक 72.7 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीँ तेलंगाना में 3 बजे तक करीब 56.17 फीसदी मतदान हुआ था। राजस्थान के चुनावी रण में इस बार 2294 प्रत्याशी मैदान में है और तेलंगाना चुनाव में 1821 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

तेलंगाना और राजस्थान समेत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections 2018 Results) 2018 के नतीजे 11 दिसंबर 2018 को घोषित किए जाएंगे।

लाइव अपडेट -

राजस्थान में 3 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ।

राजस्थान में एक बजे तक 41.53% मतदान हुआ

सीकर में भी दो गुटों में झड़प

फतेहपुर शेखावटी में दो गुटों में झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बूथ में EVM खराब के बाद बदली, मंत्री अर्जुन मेघवाल ने किया वोट

अशोक गहलोत बोले - राजस्थान में कांग्रेस की शानदार जीत होगी

वहीं राजस्थान में 11 बजे तक 21.89 फीसदी वोटिंग हुई है, अभी भी कई जगह EVM खराब

बिकानेर में पोलिंग बूथ 172 की ईवीएम में तकनीकी दिक्कत के आने की वजह से मशीन बदली

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने डाला वोट

सुबह 9 बजे तक 6.11 फीसदी मतदान, वोटिंग जारी

जालौर में भी ईवीएम खराब, पिछले एक घंटे मतदान रुका

कांग्रेस नेता सचिन पायलेट ने सीएम उम्मीदवार को लेकर कहा कि हम इसके बारे में बहुमत के बाद बात करेंगे

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने वोट डाला, बूथ नंबर 252 पह पहुंचे थे

जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट से 80 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झलावर विधानसभा के बूथ नंबर 31ए से वोट डाला है।

मतदान से पहले राजस्थान के मंत्री गुलाब चंद्र कटारिया ने शिव मंदिर में जलाभिषेक किया

सीएम वसुंधरा की अपील, सभी करें मतदाता अधिक मात्रा में डाले वोट

राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर वोटिंग शुरू

राजस्थान मतदाता संख्या

कुल मतदाता : 4,74,79,402

कुल पुरुष मतदाता : 2,47,60,755

कुल महिला मतदाता : 2,27,18,647

कुल फोटो आईडी धारक मतदाता : 4,74,75,110

राजस्थान मतदान केंद्र

कुल मतदान केंद्र : 51,796

शहरी क्षेत्र के बूथ : 9,490

ग्रामीण क्षेत्र के बूथ : 42,306

बता दें कि पहले राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों पर मतदान होना था लेकिन राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का 29 नवंबर 2018 यानी गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिसकी वजह से इस सीट पर चुनाव नहीं हो रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story