Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राजस्थान चुनाव/ रोचक तथ्य- 199 सीटों पर कुल 2294 उम्मीदवार, 319 के नाम में ''राम''

राजस्थान के विधानसभा चुनावों में तमाम नेताओं के भाषणों में राम मंदिर और राम का नाम तो जब तब सुनाई देता रहता है, लेकिन यह तथ्य अपने आप में दिलचस्प है कि चुनाव मैदान में उतरे 2294 उम्मीदवारों में से कुल 319 उम्मीदवारों के नाम में ''राम'' है।

राजस्थान चुनाव/ रोचक तथ्य- 199 सीटों पर कुल 2294 उम्मीदवार, 319 के नाम में राम
X

राजस्थान के विधानसभा चुनावों में तमाम नेताओं के भाषणों में राम मंदिर और राम का नाम तो जब तब सुनाई देता रहता है, लेकिन यह तथ्य अपने आप में दिलचस्प है कि चुनाव मैदान में उतरे 2294 उम्मीदवारों में से कुल 319 उम्मीदवारों के नाम में 'राम' है।

राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीटों पर कुल मिलाकर बात की जाए तो 319 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनमें नाम में 'राम' है। इनमें भाजपा के 30, कांग्रेस के 23, बहुजन समाज पार्टी के 27 और निर्दलीय 107 हैं।

इसे भी पढ़ें- तेलंगाना चुनाव/ 'केसीआर और केंद्र की मिलीभगत, सरकार ने पूरे नहीं किए वादे'

किसके कितने उम्मीदवार

200 सीटों वाली विधानसभा में 199 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए कुल 2294 उम्मीदवारों में से सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने सभी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं तो वहीं कांग्रेस ने 195 और बसपा ने 190 सीटों पर अपन उम्मीदवार उतारे हैं।

आम आदमी पार्टी ने 142 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में भेजा है। भाजपा के 31 , कांग्रेस के 23, बसपा के 27, और निर्दलीय 107 सहित कुल 319 राम चुनाव में अपना अपना भाग्य आजमाएंगे।

इनमें से किसका राजतिलक होगा यह तो परिणाम के दिन ही पता चल सकेगा। 5 राज्यों के साथ राजस्थान विधानसभ चुनाव 2018 के नतीजे भी 11 दिसंबर को घोशिते किए जाएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story