Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राजस्थान में कई जगहों से EVM खराब की खबर, नहीं हुआ मतदान शुरू, पोलिंग बूथ के बाहर लगी लंबी लाइनें

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए 199 सीटों पर वोटिंग सुबह 8 बजे से ही शुरू हो चुकी है। वहीं वोटिंग शुरू होने के साथ ही कई जगहों से ईवीएम खराब होने की खबर भी आ रही हैं।

राजस्थान में कई जगहों से EVM खराब की खबर, नहीं हुआ मतदान शुरू, पोलिंग बूथ के बाहर लगी लंबी लाइनें
X
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए 199 सीटों पर वोटिंग सुबह 8 बजे से ही शुरू हो चुकी है। वहीं वोटिंग शुरू होने के साथ ही कई जगहों से ईवीएम खराब होने की खबर भी आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चित्तौड़गढ़, बेंगू, सवाई माधोपुर में ईवीएम खराब हो गई हैं। जिसकी वजह से पोलिंग बूथों के बाहर लंबी भीड़ लगी हुई है। वहीं इसके अलावा पुष्कर, हैदरशाह में भी ईवीएम खराब होने की खबर है।
बता दें कि इस बार के चुनावी रण में 2 हजार 2 सौ 94 प्रत्याशी मैदान में हैं। राजस्थान के साथ 4 राज्यों में भी विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे 11 दिसंबर 2018 को आएगा।
बता दें कि पहले राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों पर मतदान होना था लेकिन राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का 29 नवंबर 2018 यानी गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिसकी वजह से इस सीट पर चुनाव नहीं हो रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story