राजस्थान विधानसभा चुनाव/ पीएम मोदी के हिंदुत्व पर राहुल गांधी ने उठाया सवाल, बोले
राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने उदयपुर में कारोबारियों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने व्यापारियों को कांग्रेस का साथ देने की बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Dec 2018 12:31 PM GMT
राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने उदयपुर में कारोबारियों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने व्यापारियों को कांग्रेस का साथ देने की बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीति के लिए इस्तेमाल किया जबकि ये बहादुरी सेना ने दिखाई थी। मनमोहन जी की सरकार में 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई लेकिन कभी भी उसका इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं किया गया।उन्हें लगता है वह सबकुछ जानते हैं। उन्हें लगता है कि कृषि मंत्री से ज्यादा कृषि और विदेश मंत्री से ज्यादा विदेश नीति के बारे में वही जानते हैं। उन्होंने यहां पीएम मोदी के हिंदू होने पर भी सवाल उठा दिया।
उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का सार क्या है? गीता क्या कहती है? यही कि ज्ञान सभी के पास है। ज्ञान हर जगह है। हर प्राणी के पास ज्ञान है। सबके पास ज्ञान है लेकिन पीएम मोदी किसी की सुनते है नहीं। हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह हिंदू हैं लेकिन वह हिंदू धर्म को ही नहीं जानते। वह किस तरह के हिंदू हैं? आपको बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए 200 सीटों पर मतदान होना है।
R Gandhi: PM is convinced he knows better than Army what needs to be done in Army's area, better than Foreign Min what needs to be done in foreign ministry,better than Agriculture Min what needs to be done in agriculture bcoz he has a sense that all knowledge comes from his brain pic.twitter.com/NZzcIomrO9
— ANI (@ANI) December 1, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Rajasthan Assembly Election 2018 Rajasthan Assembly Election 2018 LIVE Update Rajasthan Assembly Election Rajasthan Election Rajasthan News Election Commission Assembly Election 2018 Assembly Elections Rahul Gandhi PM Modi Narendra Modi राजस्थान बीजेपी कांग्रेस राजस्थान विधानसभा चुनाव राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 राजस्थान विधानसभा च�
Next Story