Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पीयूष गोयल का दावा- राजस्थान में फिर बनेगी भाजपा की सरकार

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को जयपुर में भाजपा के मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर उनके नेताओं मसलन, सीताराम केसरी के अपमान करने का आरोप लगाया।

पीयूष गोयल का दावा- राजस्थान में फिर बनेगी भाजपा की सरकार
X

राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर हमला करना एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को जयपुर में भाजपा के मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर उनके नेताओं मसलन, सीताराम केसरी के अपमान करने का आरोप लगाया।

पीयूष गोयल ने कहा कि सीताराम केसरी को एक बाथरूम में लॉक करके कांग्रेस के अध्यक्ष पद से निकला गया। उनके पांच वर्ष के पीएम नरसिम्हा राव जी को उनके दुखद देहांत के बाद जिस प्रकार से इनसल्ट (बेइज्जती) किया गया, वह चित्र देश की आखों के सामने आज भी आता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ की राजनीति करती है। कांग्रेस ने वादे तो किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी वादे पूरे करती है।

पीयूष गोयल ने आगे कहा कि सीएम वसुंधरा राजे के नेतृत्व में जिस तरह राजस्थान में हमने विकास देखा है, उसके मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story