Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अलवर नेशनल हाइवे -8 पर कोहरे के कारण दर्जन भर वाहन आपस में भिड़े

राजस्थान के अलवर में आज सुबह कोहरा ज्यादा होने के कारण नेशनल हाइवे -8 पर कई वाहन आपस में भिड़े गए। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।

अलवर नेशनल हाइवे -8  पर घने कोहरे के कारण  दर्जन भर वाहन आपस में भिड़े, कई घायल
X
अलवर नेशनल हाइवे -8 पर दुर्घटना का फोटो

राजस्थान के अलवर में आज (गुरुवार) सुबह नेशनल हाइवे -8 पर घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है।

अलवर के दूघेरा में आज सुबह नेशनल हाइवे -8 पर कोहरे के कारण कई वाहन कम दृश्यता के कारण आपस में भिंड गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया जिससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घना कोहरा होने के कारण हाईवे पर किसी एक वाहन ने अचानक ब्रेक लगाए जिससे एक के बाद एक वाहन भिड़ते चले गए।

पिछले दिनों भी हुए हादसें

घना कोहरा हाेने कारण पिछले कुछ दिनों में राजस्थान के अलग-अलग जिलों में कई जगहाें पर भीषण हादसें हो चुके हैं।

और पढ़ें
Next Story