मिलावटी सामान और नकली दवाएं बेचने वालों की खैर नहीं, मिलेगी आजीवन कारावास
राजस्थान सरकार ने मिलावटी सामान बेचने वालो के खिलाफ जल्द ही कड़ा फैसला लेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मिलावती समान और नकली दवाई बनाने वाले लोगों को मिलने वाली सजा में बदलाव करेंगे।

राजस्थान सरकार ने मिलावटी सामान बेचने वालो के खिलाफ जल्द ही कड़ा फैसला लेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मिलावती समान और नकली दवाई बनाने वाले लोगों को मिलने वाली सजा में बदलाव करेंगे।
डॉ. शर्मा ने कहा कि इस तरह के अपराध में अब गैर जमानती और आजीवन कारावास जैसी सजा करने का प्रावधान किया जाएगा। एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने की बात कही है।
आयुर्वेद औषधालयों को चरणबद्ध रूप से हैल्थ एंड वैलनेस सेन्टर्स के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। इनमें फ्री आयुर्वेदिक उपचार और परामर्श के साथ योगाभ्यास भी करवाया जाएगा। इसके लिए सरकार 737 डॉक्टर्स की भर्तियां करने जा रही है।
सरकार इसी साल से हर वर्ष एक हजार ह्रदय रोगियों का निःशुल्क उपचार करने की तैयारी में है। यह योजना गुजरात की दिल विदाउट बिल की महत्वाकांक्षी योजना से प्रेरित है। गुजरात में इस योजना का लोगों को बखूबी लाभ मिला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App