राजस्थान: विवाह कार्यक्रम में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 19 की मौत, प्रशासनिक जांच के आदेश
राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर कस्बे में शुक्रवार की रात में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान रसोई गैस सिलेंडर के फटने से ध्वस्त मकान के मलबे में दबे दस और शवों को आज बाहर निकाला गया

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 Feb 2018 8:10 AM GMT
राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर कस्बे में शुक्रवार की रात में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान रसोई गैस सिलेंडर के फटने से ध्वस्त मकान के मलबे में दबे दस और शवों को आज बाहर निकाला गया, जिससे इस हादसें में मृतकों की संख्या बढ़ कर 19 हो गई है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार पर कीचड़ उछालने के लिए घोटाले ढूंढने में लगी है : सीतारमण
अजमेर के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बताया कि मकान के मलबे में दबे दस और शवों को आज निकाला गया। इससे अब तक मरने वालो की संख्या बढ़ कर 19 हो गई है। अजमेर में भर्ती पांच गंभीर घायलों को जयपुर रैफर किया गया है।
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने ब्यावर हादसे की प्रशासनिक जांच कराए जाने के आदेश दिए हैं। इसके लिए राजस्व मण्डल, अजमेर के अध्यक्ष को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आदेश के अनुसार, जांच अधिकारी राज्य सरकार को एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। वे हादसे के कारणों की जांच करने के साथ ही भविष्य में ऎसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुझाव भी देंगे।
हादसे के लिए किन संबंधित विभागों द्वारा निर्धारित नियमों एवं प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया और लापरवाही बरती गई, इसकी जांच कर जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story