राजस्थान: पाकिस्तानी जेलों में बंद भारतीयों की रिहाई के लिए बाड़मेर में प्रदर्शन
पाकिस्तान की जेलों में बंद सीमावर्ती इलाके के चार लोगों की रिहाई को लेकर मंगलवार को बाड़मेर में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने इस बारे में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी स्थानीय प्रशासन को सौंपे।

पाकिस्तान की जेलों में बंद सीमावर्ती इलाके के चार लोगों की रिहाई को लेकर मंगलवार को बाड़मेर में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने इस बारे में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी स्थानीय प्रशासन को सौंपे।
इस प्रदर्शन की अगुवाई अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा ने की और इसमें बडी संख्या में लोग शामिल हुए। आयोजकों के अनुसार बाड़मेर व जैसलमेर के चार लोग भगुसिंह, साहुराम मेघवाल, टीलाराम और जमालदीन पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में बंद है।
इसे भी पढ़ें- हैदराबाद बम ब्लास्ट मामले में भाजपा ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया
आयोजकों ने कहा कि थार जागरूक मंच के संयोजक और सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश जैन ने साल 2014 में सूचना के अधिकार के तहत गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से बंदियों के बारे में सूचनाएं जुटाई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App