Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अब राजस्थान ने फैसला कर लिया है- एक बार फिर बीजेपी सरकार: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय संकल्प सभा में शामिल होने के लिए अजमेर में पहुंच गए हैं। विजय संकल्प सभा के बहाने पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव 2018 का चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा कि मैं भी पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं।

अब राजस्थान ने फैसला कर लिया है- एक बार फिर बीजेपी सरकार: पीएम मोदी
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय संकल्प सभा में शामिल होने के लिए अजमेर में पहुंच गए हैं। विजय संकल्प सभा के बहाने पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव 2018 का चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा कि मैं भी पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि इतनी भयंकर गर्मी में भी उमड़ा यह जन सागर, यह उमंग, यह उत्साह, यह ऊर्जा आप लोगों ने राजस्थान के उज्जवल भविष्य की हस्तरेखा आज लिख दी है।

पीएम मोदी लाइव अपडेट

3:06PM

बड़ी मुश्किल से 60 साल के बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है, अब किसी भी हालत में कांग्रेस को फिर से यहां देखने का भी मौका नहीं देना है: प्रधानमंत्री

2:54PM

जब तक ये वोट बैंक वाली सरकार रहती है, आधी ब्यूरोक्रेसी सरकारी काम से दूर हो जाती है: प्रधानमंत्री

2:54PM

अब राजस्थान ने फैसला कर लिया है - एक बार फिर बीजेपी : पीएम मोदी

2:53PM

हम जब सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय इस मंत्र को लेकर चलते हैं तो हम गवर्नेंस के उसूलों को बनाए रखने के लिए जी-जान से प्रयास करते रहते हैं: प्रधानमंत्री

2:53PM

भाजपा की सरकारों की, हमारी कार्य संस्कृति का अगर लेखा-जोखा करना है तो करके देखिए। सबका साथ-सबका विकास, सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय इस मंत्र की ताकत का उसमें भारत की उज्जवल भविष्य का संकल्प कैसे प्रदर्शित होता है: पीएम मोदी

2:53PM

हमने बीड़ा उठाया कि हिंदुस्तान के हर गांव में बिजली पहुंचाएंगे और पिछले साल बीड़ा उठाया कि हर घर में बिजली पहुंचाएंगे। इसके लिए मैं वसुंधरा जी को बधाई देता हूं कि भारत सरकार के इस कार्यक्रम को बड़ी अच्छी तरीके से लागू किया: प्रधानमंत्री

2:52PM

जब वसुंधरा जी की सरकार बनी और दिल्ली में भाजपा आई, राजस्थान में 13 लाख परिवारों को 18 वीं शताब्दी में अंधेरी जिंदगी में जीने के लिए मजबूर होना पड़ता था: प्रधानमंत्री

2:51PM

इतने कम समय में वसुंधरा जी ने जो उपलब्धियां बताईं, यह उपलब्धियां सुनने के बाद अगर मैं राजस्थान का मतदाता होता तो सबसे पहला काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोबारा बनाता: प्रधानमंत्री

2:51PM

हकीकतों के आधार पर हम कहते हैं, आप इतने रास्ते पहले बनाते थे, हम इतने बनाते हैं। आइए हो जाए बहस यह सुनते ही भाग जाते हैं उसकी बहस नहीं करते: प्रधानमंत्री

2:50PM

जो लोग साठ साल में सत्ता में विफल हुए वे विरोधी दल के रूप में भी पूरी तरह से विफल हो गए: पीएम मोदी

2:50PM

दबे हुए लोगों के भरोसे जीने वाले लोग बजट भी ऐसे लोगों को देते हैं जो विकास का काम करें या ना करें कागज पर रिपोर्ट बन जाती है रुपए चोरी हो जाते हैं देश इसके कारण बर्बाद हुआ है: प्रधानमंत्री

2:49PM

हमारी दिशा सही है, हमारी नीति स्पष्ट है, हमारी नीयत पर कोई शक नहीं कर सकता और हम जिस दिशा में जा रहे हैं हम मेहनत करने में कमी नहीं रखते है: प्रधानमंत्री

2:49PM

पहले आपने सर्जिकल स्ट्राइक का अपमान करने की कोशिश की और जब #ParakramParv करके देश के युवा पीड़ी को प्रेरणा मिल रही थी तो उसमे भी आपको गन्दी हरकत करने से बाज नहीं आये: पीएम मोदी

2:49PM

सर्जिकल स्ट्राइक मेरे देश वीर जवानों का बहुत बड़ा पराक्रम था। कौन हिंदुस्तानी होगा जिनको हमारे वीरों पर गर्व न हो। क्या हो गया है कांग्रेस पार्टी को, क्या राजनीति ने आप लोगों को इतना नीचे धकेल दिया है: पीएम मोदी

2:48PM

भाजपा की सरकारों की, हमारी कार्य संस्कृति का अगर लेखा-जोखा करना है तो करके देखिए। सबका साथ-सबका विकास, सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय इस मंत्र की ताकत का उसमें भारत की उज्जवल भविष्य का संकल्प कैसे प्रदर्शित होता है, कैसे मुखर करके आता है: पीएम मोदी

2:48PM

जो वोटबैंक की राजनीति करते हैं उनको कभी हिन्दू-मुस्लिम का खेल करने में मजा आता है, कभी अगड़े-पिछड़े का खेल करने में मजा आता है: प्रधानमंत्री

2:40PM

कांग्रेसी तो बजट आवंटन में भी इसी प्रकार का खेल करते हैं और बाद में जहां उनका वोट बैंक सुलभ हो उनको बजट देते तो हैं लेकिन बाद में अपनी राजनीति को बचाए रखने के लिये दबंग लोगों के बेटे और भतीजे को ठेका देते हैं: पीएम मोदी

2:39PM

राजस्थान को कांग्रेस से कोई अपेक्षा है क्या या फिर परिवार की पूजा करने वालों से कोई अपेक्षा है क्या या परिवार की परिक्रमा करने वाले आपका भला करेंगे क्या वे परिवार का भला करने से समय निकालकर आपका भला करेंगे क्या?: पीएम मोदी

2:34PM

हमारा हाईकमान राजस्थान की साढे़ सात करोड़ की जनता है। उनका हाईकमान एक परिवार है अब आप कहोगे कि वह साढ़े सात करोड़ के लिए काम करें या परिवार के लिए? : प्रधानमंत्री मोदी

2:34PM

राजस्थान में विपक्ष को एक परिवार की आरती उतारो, उस परिवार की परिक्रमा करो उनकी राजनीति चल जाती है। यह तो हम लोग हैं जो साढ़े सात करोड़ लोगों की परिक्रमा करने चले जाते हैं: प्रधानमंत्री मोदी

2:33PM

अभी वसुंधरा जी बता रही थी कि ना उन्होंने कभी विपक्ष के नेता को देखा, ना कभी विधानसभा में आए, ना कभी गरीबों के लिए सवाल उठाया, ना कभी उन्होंने बहस की। अरे! वसुंधरा राजे जी, हिंदुस्तान में किसी भी राज्य में वह ऐसा नहीं करते हैं: प्रधानमंत्री

2:32PM

दुर्भाग्य है कि साठ साल तक कांग्रेस ने देश में वोट बैंक की राजनीति की परंपरा पैदा की है, वरना यह देश यहां के नागरिक छोटा सा भी अवसर मिल जाए तो अपने पुरुषार्थ और पराक्रम से अपने क्षेत्र में गांव को चार चांद लगा देने की ताकत रखते हैं: मोदी

2:28PM

बड़ी मुश्किल से 60 साल के बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है। अब उनको किसी भी हालत में यहां फिर से देखने का भी मौका नहीं देना है: प्रधानमंत्री मोदी

2:27PM

अपने आप को बड़े विद्वान बताने वाले, कलम के धनी घंटों तक डिबेट का सामर्थ्य रखने वाले लोग भी बहुत बड़ी गलती कर बैठते हैं कि उनको भी लगता है कि वोट बैंक की राजनीति सिर्फ चुनाव तक सीमित है। यह पूरी व्यवस्था को तबाह कर देती है: प्रधानमंत्री मोदी

2:26PM

कोई बहुत आगे निकल जाए, कोई भूभाग बहुत पीछे रह जाए यह भी हमें मंजूर नहीं है: पीएम

2:26PM

आप कार्यकर्ता हैं, आप मेरे मालिक हैं। आप का उत्साह और उमंग मुझे भी ऊर्जा दे रहा है। मैं सिर झुकाकर अभिनंदन करता हूं: प्रधानमंत्री मोदी

2:26PM

हम लोग सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की राजनीति करने वाले लोग हैं: प्रधानमंत्री

2:23PM

वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोगों की मानसिकता यह है, जहां मौका मिले टुकड़े करो, जहां मौका मिले दरार पैदा करो, जहां मौका मिले एक दूसरे के सामने कर दो वह लड़ते रहेंगे और एक को गले लगाकर अपना उल्लू सीधा करते रहेंगे: प्रधानमंत्री

2:21PM

वोट बैंक की राजनीति करने वालो को अब हिंदुस्तान के किसी भी कोने में मत घुसने देने दीजिये : पीएम मोदी

2:21PM

जो वोट बैंक की राजनीति करते हैं उनको कभी हिंदू-मुस्लिम का खेल करने में मजा आता है। कभी अगले-पिछले का खेल करने में मजा आता है। कभी जाति-बिरादरी की राजनीति करने में मजा आता है: प्रधानमंत्री

2:20PM

एक ओर वोट बैंक की राजनीति का खेल दूसरी तरफ सबका साथ-सबका विकास। इस नई राजनीति का दायित्व दोनों में जमीन आसमान का अंतर होता है: प्रधानमंत्री मोदी

2:20PM

विरोधी दल में जो मर्जी बोलने की छूट होती हो मानसिक संतुलन ना हो कोई पूछने वाला ना हो तब यात्रा बड़ी सरल होती है और तालियां भी बहुत बजती हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

2:20PM

आप सब मिल करके जितनी बार मुझे आने के लिए कहेंगे, जहां-जहां जाने के लिए कहेंगे, अगर छोटे से बूथ की मीटिंग के लिए कहेंगे ये कार्यकर्ता हाजिर है: प्रधानमंत्री पीएम मोदी

2:16PM

5 साल सरकार चलाने के बाद पल-पल, पाई-पाई का हिसाब देने के लिए जनता जनार्दन के बीच जाना, यह बहुत बड़ी जनता के प्रति समर्पण भावना होती है: प्रधानमंत्री

2:13PM

वोट बैंक की राजनीति करने वालों को अपने प्रदेश में मत घुसने दीजिये: प्रधानमंत्री मोदी

2:10PM

देश और दुनिया के लिए मैं भले प्रधानमंत्री हूं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए मैं एक कार्यकर्ता हूं। एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी जब भी, जो भी जिम्मेदारी मुझे देती है, उसको भी जी-जान से करने का मैं प्रयास करता हूं: पीएम मोदी

2:07PM

देश और दुनिया के लिए मैं भले ही प्रधानमंत्री हूं लेकिन भाजपा के लिए मैं कार्यकर्ता हूं: प्रधानमंत्री मोदी

2:07PM

एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी जब भी, जो भी मुझे जिम्मेदारी देती है उसको जी-जान से लगकर मैं पूरा करने का प्रयास करता हूं: प्रधानमंत्री मोदी

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story