PM Modi In Jaipur: पीएम मोदी ने कहा- राजस्थान में 44 लाख लोगों को मिला मुद्रा लोन का लाभ, 6 लाख लोगों को मिले घर
राजस्थान के जयपुर शहर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी बिगुल फूक दिया है। पीएम मोदी ने यहां केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मिलें इस जनसंवाद रैली को संबोधितक कर रहे हैं।

राजस्थान के जयपुर शहर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी बिगुल फूकेंगे। पीएम मोदी जयपुर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एयरपोर्ट पर गुलाब का फूल देकर पीएम मोदी का स्वागत किया। वायुसेना के विशेष विमान से उनके सांगानेर हवाई अड्डे पहुंचने पर राजस्थान के राज्यपाल कल्याणसिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनकी अगवानी की।
लाइव अपडेट्स-
- जिन लोगों को परिवार और वंशवाद की राजनीति करनी है वो करें लेकिन देश की रक्षा और स्वाभिमान को शिखर पर ले जाने का हमारे निश्चय अटूट है और हमारी नीतियां साफ़ हैं: पीएम मोदी
- हमारे राजनीतिक विरोधियों ने देश की सेना और उनकी क्षमताओं पर सवाल उठाने का काम किया है, ऐसा देश में पहले कभी नहीं हुआ। देश की जनता और राजस्थान के लोग ऐसी राजनीति करने वालों को कभी माफ़ नहीं करेंगे: पीएम मोदी
- जिन लोगों को परिवार और वंशवाद की राजनीति करनी है वो करें लेकिन देश की रक्षा और स्वाभिमान को शिखर पर ले जाने का हमारे निश्चय अटूट है और हमारी नीतियां साफ़ हैं: पीएम मोदी
- राजस्थान का विकास हो, किसानों को पानी मिले, हर व्यक्ति को पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए केन्द्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर पूरी संवेदनशीलता से काम करेगी: पीएम मोदी
- राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगभग 80 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया हैः पीएम मोदी
- 2.5 करोड़ से अधिक जनधन खाते खोले गए हैं, 6 लाख से अधिक गरीबों को घर दिए गए हैंः पीएम मोदी
- उज्जवला योजना के तहत 33 लाख से अधिक माताओं और बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए है : पीएम मोदी
- हमनें फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत से डेढ़ गुणा करने का अपना वादा पूरा करने का काम किया है: पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत और पहले की योजनाओं को पूरा करके राजस्थान के 6 लाख से अधिक गरीबों को घर देने का काम किया गया है: पीएम
- राजस्थान का विकास हो, किसानों को पानी मिले, हर व्यक्ति को पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए केन्द्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर पूरी संवेदनशीलता से काम करेगी: पीएम
- देश के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को अधिक से अधिक सरल, स्वस्थ, सुरक्षित और सुगम बनाने का काम हम कर रहे हैं: पीएम
- हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है: पीएम मोदी
- चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की हमारा एक मात्र एजेंडा रहा है, विकास, विकास और विकास। देश के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को अधिक से अधिक सरल, सुरक्षित और सुगम बनाने का काम एक के बाद एक योजनाओं के द्वारा हम करते जा रहें है: पीएम मोदी
- वर्तमान की राजस्थान सरकार में विकास कार्य ना ही अटकते हैं, ना ही लटकते हैं और ना ही भटकते हैं : पीएम मोदी
- एक समय था जब राजस्थान में सिर्फ नेताओं के नाम पर पत्थर जड़ने की होड़ मची रहती थी: पीएम मोदी
- राजस्थान की जमीन की क्या सच्चाई है, जन का क्या मत है, ये इस विशाल मैदान में दिखाई दे रही है: पीएम मोदी
- प्रकृति की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से लोहा लेते हुए, अन्न उत्पादन हो या फिर राष्ट्र रक्षा की चुनौती, राजस्थान सदियों से देश को प्रेरणा देता रहा है : पीएम मोदी
- राजस्थान अपनी परंपरा के अनुरूप, अपनी संस्कृति के अनुरूप, किस प्रकार स्वागत करता है, कैसे सत्कार और अपनापन देता है, इसकी साफ झलक मुझे मेरे सामने दिख रही है: पीएम मोदी
- राजस्थान की परंपरा में अपनापन हैः पीएम मोदी
- राजस्थान में शक्ति और भक्ति का संगम हैः पीएम मोदी
- राजस्थान के हर क्षेत्र में विकास हुआ है: वसुंधरा राजे
- हमारा लक्ष्य है सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना: वसुंधरा राजे
- कांग्रेस ने गरीबी हटाने का नारा तो दिया लेकिन 70 वर्षों में इसके लिए कोई काम नहीं कियाः वसुंधरा राजे
- कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए गरीबों को केवल जरिया बनाया: वसुंधरा राजे
- पीएम मोदी ने राजस्थान को दिया 21000 करोड़ का गिफ्ट
- पीएम मोदी ने छह परियोजनाओं को किया लॉन्च
हवाई अड्डे पर कुछ क्षण रूकने के बाद प्रधानमंत्री वहां से सेना के एक हेलीकाप्टर से सवाई मान सिंह स्टेडियम रवाना हो गए जहां से वह सडक मार्ग से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने सभा स्थल ‘अमरूदों के बाग' पहुंचेंगे। सांगानेर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी, मुख्य सचिव डी बी गुप्ता और पुलिस महानिदेशक ओपी गलहोत्रा भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। अमरूदों के बाग में प्रधानमंत्री केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
राजस्थान सरकार को केंद्र और राज्य की प्रमुख 12 योजनाओं के लगभग ढाई लाख लाभार्थियों के रैली में जुटने की उम्मीद है। सामान्य प्रशासन विभाग के एक आदेश के अनुसार, 33 जिलों से लाभार्थियों को जयपुर लाने के लिए राज्य सरकार 722.53 लाख रुपए खर्च करेगी।
यह रकम मुख्य रूप से कल्याणकारी योजनाओं के फंड से ही आएगी। प्रधानमंत्री लाभार्थियों को शहर स्थित ‘अमरूदों के बाग’ में संबोधित करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने लाभार्थियों को संवाद स्थल तक लाने के लिए 5,579 बसों का इंतजाम किया है। आदेश के मुताबिक, लाभार्थियों को लाने वाली बसों को 20 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। अधिकतर बसें अलवर, उदयपुर और अजमेर से आएंगी।
विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
विपक्ष ने रैली पर हो रहे खर्चों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पालयट और राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि राजे सरकार सरकारी धन का इस्तेमाल कर लाभार्थियों को नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को जयपुर ला रही है।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का जयपुर दौरा आज, कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे संवाद
विपक्ष का आरोप लगाना अफसोसनाक
भाजपा ने प्रदेशभर में आमंत्रण रैली के जरिए लोगों को प्रधानमंत्री की सभा में आने का न्यौता दिया है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा,यह अपनी ही तरह का एक अनूठा कार्यक्रम है। विपक्ष का आरोप लगाना अफसोसनाक है। कांग्रेस धन के दुरुपयोग की बात कहकर लाभार्थियों का अपमान कर रही है।
पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेगी रैली
पिछले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भाजपा को उपचुनावों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। राज्य सरकार और प्रदेश भाजपा को उम्मीद है कि यह रैली लगातार हार से मायूस पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम करेगी। राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App