जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद 25000 रुपये के साथ पायल रोहतगी को किया रिहा
मोतीलाल नेहरू और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने के मामले में बिग बॉस फेम पायल रोहतगी बूंदी जेल में बंद रखा गया था।

बिग बॉस फेम पायल रोहतगी को आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने पर जेल हो गई थी। उन्हें हत्या, लूट, नशीले पदार्थों के मामलों में बूंदी जेल में बंद महिलाओं के साथ कैद रखा गया। जहां उन्हें कैदी नंबर 2616 दिया गया था।
मोतीलाल नेहरू और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने के मामले में राजस्थान पुलिस ने अहमदाबाद से पायल रोहतगी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सोमवार को कोर्ट ने 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आज पायल को जमानत याचिका पर कोर्ट में पेश की गई, जिसके सुनवाई के बाद 25000 रुपये के साथ जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
Rajasthan: Model & actress Payal Rohatgi who was arrested by Bundi police on Dec 15, allegedly for her comment on former Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru, has been released on bail with two sureties of Rs 25000 each. (file pic) pic.twitter.com/UOaJF508by
— ANI (@ANI) December 17, 2019
आपको बता दें कि कुछ माह पहले ही पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर मोतीलाल नेहरू और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया था। मामले में दो अक्टूबर को बूंदी के कांग्रेस प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा ने पायल के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App