राजस्थान में नहीं रिलीज होगी फिल्म ''पद्मावत'': वसुंधरा राजे
राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने रविवार को उदयपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पहले ही केन्द्र सरकार को विवादित फिल्म पद्मावती को राजस्थान में रिलीज नहीं करने के लिए पत्र लिख चुकी हैं।

निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती शूटिंग के दौर से ही विवादों में रही है। फिल्म पद्मावती से पद्मावत हुई राजस्थान में रिलीज नहीं होगी। राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म पद्मावत को राज्य में रिलिज नहीं किया जाएगा।
सीएम वसुंधरा राजे ने कहा गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया को इसके लिए निर्देश दिया गया है। आपको बता दें कि सीएम वसुंधरा राजे पहले ही केन्द्र सरकार को विवादित फिल्म पद्मावती को राजस्थान में रिलीज नहीं करने के लिए पत्र लिख चुकी हैं।
#Rajasthan CM Vasundhara Raje says #Padmavat will not be released in the state, keeping in view the sentiments of the people. Home Minister Gulab Chand Kataria has been instructed for the same. pic.twitter.com/riBQZBkGDe
— ANI (@ANI) January 8, 2018
राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने रविवार को उदयपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पहले ही केन्द्र सरकार को विवादित फिल्म पद्मावती को राजस्थान में रिलीज नहीं करने के लिए पत्र लिख चुकी हैं।
फिल्म को सेंसर बोर्ड का प्रमाणपत्र मिल जाने के बावजूद करणी सेना द्वारा इसका विरोध जारी रखने के बीच कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि फिल्म शांतिपूर्ण ढंग से रिलीज हो सके, यह राज्य सरकारों का दायित्व है।
सीबीएफसी ने पद्मावती फिल्म को U/A प्रमाणपत्र दिया है। हालांकि करणी सेना ने कहा है कि वह इस फिल्म का विरोध जारी रखेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App