सांसद हनुमान बेनीवाल ने बाल ठाकरे की फोटो शेयर कर पूछा, देश सेक्युलर शब्द की व्याख्या चाहता है
महाराष्ट्र में शिवसेना के एनसीपी-कांग्रेस संग सरकार बनाने पर राजस्थान से सांसद हनुमान बेनीवाल ने निशाना साधा है। इन राजनीतिक दलों से सेक्युलर शब्द की व्याख्या पूछी है।

महाराष्ट्र में शिवसेना के एनसीपी-कांग्रेस संग सरकार बनाना किसी भी राजनीतिक दल के लिए सहज नहीं है। हिंदुत्व की राजनीति करने वाली शिवेसना और खुद को सेक्युलर पार्टी कहने वाली एनसीपी-कांग्रेस से लोग सवाल कर रहे हैं। अब राजस्थान से सांसद हनुमान बेनीवाल ने निशाना साधा है। हनुमान बेनीवाल ने इन दलों से सेक्युलर शब्द की व्याख्या पूछी है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बुधवार को ट्विट किया है। उन्होंने कहा है कि गठबंधन साथी के तौर पर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लक्ष्य से एनडीए के समस्त दल साथ आए। आज जो विचारधारा के विपरीत स्वार्थों के लिए साथ आए हैं देश उनसे सेक्युलर शब्द की व्याख्या चाहता है।
गठबंधन साथी के तौर पर श्री @narendramodi जी को प्रधानमंत्री बनाने के लक्ष्य से एनडीए के समस्त दल साथ आए,आज जो विचारधारा के विपरीत स्वार्थों के लिए साथ आए हैं देश उनसे सेक्युलर शब्द की व्याख्या चाहता हैं @RLPINDIAorg #RepublicSummit @AmitShah pic.twitter.com/8LiPB625kA
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 27, 2019
वीडियो भी किया साझा
सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्विटर पर मनोज जैन नामक यूजर का वीडियो भी साझा किया है। जिसमें शिवसेना नेता संजय राउत 2015 में कह रहे हैं कि संविधान से सेक्युलर शब्द हटाओ। जबकि महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन के बाद कह रहे हैं कि भारत एक सेक्युलर देश है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App