Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Mausam ki Jankari: राजस्थान में एक बार फिर से बदलेगा मौसम, 28 और 29 फरवरी को बारिश और ओलों की चेतावनी

Mausam ki Jankari: राजस्थान में मौसम एक बार फिर से बदलने को तैयार है। मौसम विभाग की मानें तो 28 और 29 फरवरी को बारिश के साथ ओले गिरने के आसार है।

Mausam ki Jankari: राजस्थान में एक बार फिर से बदलेगा मौसम, 28 और 29 फरवरी को बारिश और ओलों की चेतावनी
X
Mausam ki Jankari: राजस्थान में एक बार फिर से बदलेगा मौसम

Mausam ki Jankari: राजस्थान में मौसम एक बार फिर से पलटी मार सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 28 और 29 को जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर सहित 12 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। जयपुर में सोमवार को हुई बारिश के बाद से ही मौसम साफ बना हुआ है। बारिश के दौरान जिले के तापमान में गिरावट देखने को मिली थी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि 28 और 29 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, चूरू हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर तथा पूर्वी राजस्थान के सीकर और झुंझुनूं जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं ठंडी हवाएं भी चलने की संभावना जताई जा रही है।

किसानों की चिंता बढ़ी

बारिश और ओले गिरने की चेतावनी के बाद से ही प्रदेश के किसान मायूस हो गए है। किसानों का कहना है कि अगर ओले गिरते है तो इससे हमारी फसलों को भारी नुकसान होगा। बारिश के सबसे अधिक नुकसान सब्जी और धान की फसल को होता है।

आज के मौसम की बात करें तो आज सुबह 10 बजे जयपुर में 23 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज यहां न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री तक रहने की संभावना है।

जयपुर जिले में अगले कुछ दिनों का तापमान

तारीकन्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)मौसम का हाल
28 फरवरी15.028.0बारिश ओले
29 फरवरी14.028.0बारिश ओल
01 मार्च13.028.0मौसम साफ
02 मार्च14.029.0मौसम साफ
03 मार्च15.029.0मौसम साफ


और पढ़ें
Next Story