राजस्थान हत्याकांडः पुलिस जांच में बड़ा खुलासा, पुत्र-पुत्री और दामाद ने ही रची थी मां की हत्या की साजिश!
राजस्थान के हिण्डौनसिटी से रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला की हत्या की साजिश उसके पुत्र-पुत्री और दामाद ने रच डाली।

राजस्थान के करौली हिण्डौन से रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला की हत्या की साजिश उसके पुत्र-पुत्री और दामाद ने रच डाली। मां की हत्या में असफलता हाथ न लगने पर इन्होने अन्य आरोपियों को सुपारी देकर हत्या करवाई। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Rajasthan: Man arrested for killing his own mother in Karauli's Hindaun, 2 accomplices-his sister&her husband also arrested. Police say'He believed that he&his mother are immortals&had hired someone to kill him.When it failed he killed his mother with help of the other two.(27.9) pic.twitter.com/nmfHAEz6yB
— ANI (@ANI) September 27, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मृतका रामदुलारी की हत्या के आरोपी पुत्र गुड्डू उर्फ लक्ष्मीनाराय पुजारी, दामाद मन्टू और पुत्री सुमन आरोपी हैं। 24 सितंबर की रात को रामदुलारी की हत्या कर शव को पटेल नगर के पास बायपास सड़क किनारे पटक गए थे। अगले दिन 25 सितंबर की सुबह शव मिलने के बाद मृतका के भाई राधेश्याम पुजारी ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि करीब पच्चीस साल पहले यह परिवार सिंघान गांव से आकर वर्धमान नगर में बसा था। पति कल्याण की मौत के बाद रामदुलारी ने पुत्री कविता व सुमन का विवाह खोहर्रा निवासी पप्पू व मन्टू के साथ कर दिया।
पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि करीब पच्चीस साल पहले यह परिवार सिंघान गांव से आकर वर्धमान नगर में बसा था। पति कल्याण की मौत के बाद रामदुलारी ने पुत्री कविता व सुमन का विवाह खोहर्रा निवासी पप्पू व मन्टू के साथ कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App