Lok Sabha Election Result 2019 : राजस्थान के रण के परिणाम के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
राजस्थान में लोकसभा चुनाव की बृहस्पतिवार को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और त्रिस्तरीय व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। राज्य में लोकसभा की 25 सीटें हैं। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि 25 केन्द्रों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

राजस्थान में लोकसभा चुनाव की बृहस्पतिवार को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और त्रिस्तरीय व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। राज्य में लोकसभा की 25 सीटें हैं। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि 25 केन्द्रों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सभी केन्द्रों पर बृहस्पतिवार की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। उन्होंने बताया कि 25 केन्द्रों पर राउंडवार मतगणना कराई जाएगी। कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
ताकि मतगणना स्थल पर किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आए। उन्होंने बताया कि 23 मई को होने वाली मतगणना के दौरान प्रत्येक लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के 5-5 मतदान केंद्रों का बिना किसी क्रम के चयन कर ईवीएम के मतों और वीवीपैट पर्चियों से वोटों का मिलान किया जाएगा।
कुमार ने बताया कि राज्य की 25 लोकसभा सीटों के लिए होने वाली मतगणना के ताजा आंकड़ों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख स्थानों पर एलईडी के जरिए भी मतगणना के रुझानों और परिणामों की जानकारी भी दी जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App