Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Lok Sabha Election Result Live Update : राजस्थान में मतगणना जारी, पिछले चुनाव में भाजपा ने किया था क्लीन स्वीप

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के लिए डाले गए मतों की गणना का काम बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गया। इसके लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

Lok Sabha Election Result Live Update : राजस्थान में मतगणना जारी, पिछले चुनाव में भाजपा ने किया था क्लीन स्वीप
X

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के लिए डाले गए मतों की गणना का काम बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गया। इसके लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य में 25 केन्द्रों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गयी।

सबसे पहले डाक मतपत्रों और ईटीपीबीएस मतपत्रों की गणना की जा रही है। उसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम से मतों की गणना शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 केन्द्रों पर राउंडवार मतगणना करवाई जाएगी।

मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ताकि वहां किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आए।

पिछले लोकसभा चुनाव में यहां भाजपा ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी सीटें जीती थी। पर पिछले साल हुए चुनाव में कांग्रेस ने सूबे की सत्ता हासिल की थी इसलिए इसबार मुकाबला कांटे का होने का आसार है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story