Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

रामलीला के मंच पर ही बेटे से बिछुड़ कर हकीकत में 'दशरथ' ने दी जान

कुंदन लाल (Kundan Lal) रामायण (Ramayana) के दशरथ (Dashratha) के पात्र के रूप में अभिनय कर रहे थे और भगवान राम (Lord Rama) वनवास जा रहे थे। इस दौरान दशरथ अपने बेटे से बिछुड़ने का दर्द बर्दाश्त नहीं कर सके और उनका निधन हो गया।

रामलीला के मंच पर ही बेटे से बिछुड़ कर हकीकत में दशरथ ने दी जान
X
Rajasthan: Jhunjhunu Ramlila Characters Of Dasharatha Gave Up His Life

राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनू कस्बे में मंगलवार की देर रात रामलीला (Ramlila) के दौरान भगवान श्रीराम (Lord Shri Rama) के पिता दशरथ (Dashratha) की भूमिका निभाते मृत्यु का अभिनय करने के तुरंत बाद ही एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अपने बेटे से बिछुड़ने के बाद दशरथ का निधन

खबरों के मुताबिक कुंदन लाल रामायण के दशरथ के पात्र के रूप में अभिनय कर रहे थे और भगवान राम वनवास जा रहे थे। इस दौरान दशरथ अपने बेटे से बिछुड़ने का दर्द बर्दाश्त नहीं कर सके और उनका निधन हो गया।

रामलीला परिषद कंकडू कला के संयोजक रवि शास्त्री बताते हैं कि लाल चुरु के निवासी थे और स्वस्थ थे। उन्होंने दृश्य को शानदार तरीके से निभाया और लेकिन कुछ मिनट बाद अचानक उनकी मौत हो गई।

चुरु में हुआ अंतिम संस्कार

उनका शव चुरु ले जाया गया, जहां बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। लाल के भाई की मौत भी कुछ साल पहले इसी तरीके से मंच पर दशरथ की भूमिका निभाने के बाद हुई थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story