राज्य के 49 निकायों में 14 निर्विरोध जीते, 7944 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष
चुनाव मैदान कुल 9 हजार 523 प्रत्याशियों के 10 हजार 509 नामांकन पत्र को सही पाया गया है। इनमें से नाम वापसी के आखिरी दिन शुक्रवार को 1 हजार 565 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस ले लिया।

राज्य में 16 नवंबर को होने वाले 49 निकायों में सदस्य पदों के चुनाव में नाम वापसी के बाद अब कुल 7944 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं। इसके साथ ही 14 प्रत्याशी निर्विरोध निकायों के सदस्य बन गए हैं।
चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने कहा कि राज्य के 2 हजार 105 वार्डों में कुल 10 हजार 910 उम्मीदवारों ने 13 हजार 268 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। संवीक्षा में 2 हजार 759 नामांकन पत्र विभिन्न कमियों की वजह से खारिज किए गए। इस तरह चुनाव मैदान कुल 9 हजार 523 प्रत्याशियों के 10 हजार 509 नामांकन पत्र को सही पाया गया है। इनमें से नाम वापसी के आखिरी दिन शुक्रवार को 1 हजार 565 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस ले लिया।
अब राज्य में नगर निकाय आम चुनाव-2019 में अंतिम रूप से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या अब 7 हजार 944 ही रह गई है। 9 नवंबर यानी शनिवार को बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 16 नवंबर को सभी 49 निकायों पर सदस्य पदों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान करवाया जाएगा। और 19 नवंबर को इन पदों के लिए गणना की जाएगी। इसके अलावा अध्यक्ष पद के चुनाव को 26 नवंबर और उपाध्यक्ष पद के चुनाव को 27 नवंबर को कराया जाएगा ।
जयपुर में भरतपुर के 65 वार्डों में कुल 501 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उधर, नागौर के मकराना नगर परिषद में 459 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। पाली के नगर परिषद में 112 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है साथ ही साथ टॉक नगर परिषद में 85 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया।
ये जीते निर्विरोध
दो बाडमेर, दो भिवाड़ी में,एक चुरू, एक भरतपुर में, एक जैसलमेर में ,एक जालौर की नगर परिषद में, एक जालौर भीनमाल में, एक सीकर नगर परिषद में, दो टॉक नगर परिषद में और दो जोधपुर के फलौदी में निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App