पहले दलित और अब बाड़मेर में अल्पसंख्यक युवक के साथ अमानवीय कृत्य, गुप्तांग में डाला सरिया, वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाड़मेर के भारदेश में एक युवक को कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी के शक में खूब पीटा है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसके गुप्तांग में सरिया भी डाला।

राजस्थान में क्राइम की वारदातें कम होती नहीं दिख रही हैं। नागौर के बाद ताजा मामला बाड़मेर से सामने आया है। यहां पर एक युवक को मोबाइल चोरी के शक में बुरी तरह से पीटा गया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाड़मेर के भारदेश में एक युवक को कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी के शक में खूब पीटा है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसके गुप्तांग में सरिया भी डाला।
युवक मूल रूप से तिरसंगड़ी गांव का निवासी बताया जा है। पीड़ित युवक ने ग्रामीण थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोंपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है या नहीं।
सांसद हनुमान बेनीवाल गहलोत सरकार पर साधा निशाना
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर की घटना सामने आने के बाद ट्वीट कर सीएम अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। हनुमान बेनीवाल का कहना है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था के हालत बद से बदतर हो चुके हैं। पुलिस- सरकार सब नींद में है।
प्रशासन भ्रष्टाचार के नशे में चूर है। लगातार अमानवीय घटनायें सामने आ रही हैं। पहले नागौर में दलित व अब बाड़मेर में अल्पसंख्यक युवक के दरिंदगी की घटना वायरल हो रही है। जंगलराज राजस्थान।
राजस्थान में क़ानून व्यवस्था के हालत बद से बदतर हो चुके है,पुलिस- सरकार सब नींद में है। प्रशासन भ्रष्टाचार के नशे में चूर है लगातार अमानवीय घटनायें सामने आ रही है पहले #नागौर में दलित व अब #बाड़मेर में अल्पसंख्यक युवक के दरिंदगी की घटना वायरल हो रही है #जंगलराज_राजस्थान pic.twitter.com/mP7OrByKjI
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 21, 2020