''मैं डंके की चोट पर राहुल बाबा को बताना चाहता हूं कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने जा रही है''
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मैं डंके की चोट पर राहुल बाबा को बताना चाहता हूं कि इस बार राजस्थान में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के प्रचार लिए सिरोही पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पचास वर्षों से सिर्फ गरीबों को हटाने के काम किया है न की गरीबी हटाने का। उन्होंने आगे कहा कि मैं डंके की चोट पर राहुल बाबा को बताना चाहता हूं कि इस बार राजस्थान में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
अमित शाह ने कहा कि राजस्थान का विकास भाजपा सरकार ही कर सकती है ये कांग्रेस की सरकार नहीं। राजस्थान को बीमारू राज्य छोड़कर गए थे हमने विकसित राज्य बनाया है। 13 लाख लोगों को घर, 50 लाख माताओं-बहनों को मोबाइल फोन, युवाओं को लैपटॉप, युवतियों को स्कूटी, 11 लाख बेटियों को राजश्री योजना के तहत सहायता करने का काम वसुंधरा राजे की भाजपा सरकार ने किया है।
शाह ने आगे कहा कि राजस्थान में एक बार भाजपा आती है एक बार कांग्रेस आती है, एक बार कांग्रेस आती है एक बार भाजपा आती है, राहुल बाबा इस बार हम इस मिथक को तोड़ेंगे।
हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। हमारे शरीर में किसी दिन प्राण नहीं रहा और साथ का कोई कार्यकर्ता भारत माता की जय बोलेगा तो कुछ क्षण के लिए हमारे प्राण वापस आयेंगे और साथ में बोलेंगे भारत माता की जय-श्री। शाह ने आगे कहा कि 80 लाख घरों में शौचालय बनाकर राजस्थान की माताओं-बहनों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार भाजपा की सरकार ने दिया है।
कांग्रेस को 'भारत माता की जय' बोलने में शर्म आती है। अगर आपको भारत माता की जय बोलने में शर्म आती है तो आप लोगों को इस देश का अन्न और पानी पीने का अधिकार नहीं है। हमारे साल 4 साल हिसाब मांगते हो, पहले अपनी 4 पीढ़ी का हिसाब लेकर जनता के सामने आओ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- rajasthan assembly election 2018 assembly election 2018 rajasthan elections bjp rally yogi adityanath alwar rally tijara rally bjp congress amit shah sirohi rally amit shah rally in sirohi Rajasthan News alwar news राजस्थान राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 भाजपा कांग्रेस वसुंधराराजे मिट शाह रैली सिरोही रैली भाजपा की रैली