सरपंच पद की राजनीति में पति की हत्या, ट्रेक्टर से खींचकर मारा
राजस्थान के अलवर स्थित शाहंजहापुर में सरपंच पद की चाहत में हत्या की गई है। सरपंच के पति को ट्रेक्टर से खींचकर मौत के घाट उतार दिया गया है।

X
Somdat SharmaCreated On: 25 Nov 2019 10:06 AM GMT
राजस्थान में सरंपच पद की राजनीति में हत्या कर दी गई है। सरपंच पति की हत्या देर शाम की गई है। सरपंच को ट्रेक्टर पर खींचकर मारा गया है।
राजस्थान के अलवर स्थित शाहंजाहपुर क्षेत्र की घटना है। जहां पर गांव दरबारपुर निवासी सरपंच के पति को मारा गया है। दरबारपुर संरपच बबली यादव के पति महावीर यादव फैक्ट्री से घर आ रहे थे। सीमेट के पाइप बनाने वाली फैक्ट्री से घर के लिए ट्रेक्टर पर निकले थे। घर से थोड़ी दूर राजनीतिक रंजीश में उनकी हत्या कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने लाठी-डंडे और हथियारों से मारा। उसके बाद घर के पीछे फेंककर भाग गए। दूसरी तरफ मृतक महावीर को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story