पिंक सिटी की सड़कों पर पसरा सन्नाटा, जंगल के बजाय शहरों में दिखा हिरणों का झुंड
पिंक सिटी की सड़कों पर सन्नाटे के बीच जंगलों के बजाय शहरों में हिरणों के झुंड देखे गए।

X
Priyanka KumariCreated On: 28 March 2020 11:48 AM GMT
राजस्थान में कोरोना लॉकडाउन का आज चौथा दिन है। चार दिनों से पूरे शहरों के सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग अपने घरों में कैद हैं। लॉकडाउन के बीच शहर में दौड़ती गाड़ियां भी पूरी तरह से बंद हो गई।
इस बीच शहरों के सन्नाटे को देख कोरोना के खौफ को तोड़ते हुए हिरण जंगल से शहर की ओर निकल पड़े। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात जयपुर से सटे झालाना में हिरणों का झुंड अचानक सड़कों पर निकल आया। यह झुंड सूरजपोल मंडी तक देखा गया। पुलिस हिरण के झुंड को देखते हुए किसी तरह से वापस उन्हें जंगल की ओर भेज दिया है।
Next Story