सरकार ने बल्क SMS और सोशल मीडिया पर लगाई रोक, हनुमान जयंती पर सांप्रदायिक हिंसा का डर
राजस्थान सरकार ने बूंदी में बल्क एसएमएस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया टूल फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर पर पाबंदी लगा दी गई है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 30 March 2018 12:17 PM GMT Last Updated On: 30 March 2018 12:17 PM GMT
राजस्थान सरकार ने बूंदी में बल्क एसएमएस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया टूल फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर पर पाबंदी लगा दी गई है।
इसे भी पढ़ेंः CBSE Paper Leak: 10वीं-12वीं के छात्रों ने किया मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन, कहा-CBSE की गलतियां भुगत रहे हैं छात्र
राजस्थान सरकार ने ये ब्रॉडबैंड और लीस लाइन पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। बाकि अगली सूचना तक बल्क एसएमएस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा रहेगा।
राजस्थान सरकार ने यह प्रतिबंध दो समुदाय के लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए भड़काऊ और सांप्रदायिक पोस्ट के बाद लगाया है। यह पोस्ट हनुमान जयंती से संबंधित है।
#UPDATE: Internet services (apart from broadband & lease line), bulk SMSes & social media platforms, including WhatsApp, continue to be suspended in Bundi, until further notice. #Rajasthan https://t.co/DKkfUcfTeR
— ANI (@ANI) March 30, 2018
कहा जा रहा है हनुमान जयंती पर मानधाता की छतरी तक जुलूस निकालने का मामला सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट की वजह से हिंसात्मक और सांप्रदायिक हो सकता है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सर्तकता बरते हुए है।
पुलिस का कहना है कि जिले में अफवाहों को फैलाने वाले से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा। फिलहाल हमारी कोशिश है कि जिले में कोई सांप्रदायिक तनाव और हिंसा न हो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story