श्वेता तिवारी हत्याकांड: जयपुर में घर में घुसकर मां-बेटे की हत्या, सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर उठाए सवाल
श्वेता तिवारी हत्याकांड : जयपुर में कल रात श्वेता तिवारी की हत्या के बाद उसके मासूम बच्चे का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपने नैतिक दायित्व सही ढंग से निभाये और सभी अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करे।

श्वेता तिवारी हत्याकांड : जयपुर में कल रात एक मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या करने की घटना सामने आई थी। जहां मंगलवार शाम को पहले श्वेता तिवारी की हत्या की गई फिर उनके मासूम बच्चे का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। जिससे पूरा राज्य में एक भय का माहौल पैदा हो गया है।
इसी बीच राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर शोक सवेंदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होनें कहा कि यह घटना पूरे प्रदेश के लिए चिंता का विषय बन गया है। लोगों के मन काफी सवाल खड़े कर दिए है कि आखिर अब तक प्रशासन के तरफ कोई सख्त कार्यवाही क्यों नहीं की गई है।
जयपुर शहर में कल हुई श्वेता तिवाड़ी की हत्या के बाद अपहरण किये गए मासूम बच्चे की हत्या से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में भय का माहौल और चिंता का माहौल है @PoliceRajasthan @jaipur_police
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 8, 2020
अपने नैतिक दायित्व को निभाये और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे
उन्होनें कांग्रेस सरकार अशोक गहलोत को घेरते हुए कहा कि सरकार अपने नैतिक दायित्व सही ढंग से निभाये और सभी अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करे।