वारदात : एक मंदबुद्धि महिला को खेत में दो युवकों ने बनाया हवस का शिकार, आरोपियों की तलाश जारी
राजस्थान के धौलपुर में एक मंदबुद्धि महिला को दो युवकों ने अपनी हवस का शिकार बनाया।

राजस्थान के धौलपुर में एक मंदबुद्धि महिला को दो युवकों ने अपनी हवस का शिकार बनाया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीती शाम महादेव मेले में घुमने गई एक मंदबुद्धि महिला के साथ दो युवकों ने रेप किया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि महिला महादेव मेला देखने गई थी। तभी उसे दो युवकों ने पकड़कर खेतों में ले गए और रेप किया।
पीड़िता का परिवार महिला को तलाश करते हुए खेतों में पहुंचा था। आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया।

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।