राजस्थान में खूनी होली: दलित नाबालिग की पीट- पीटकर हत्या, परिजनों ने किया पुलिस और अस्पताल पर पथराव
राजस्थान में अलवर जिले में होली के दिन एक नाबालिग दलित की एक अन्य समुदाय के कुछ युवकों ने पीट पीट कर हत्या कर दी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 March 2018 2:26 AM GMT
राजस्थान में अलवर जिले के भिवाडी थाना क्षेत्र में आज एक नाबालिग दलित की एक अन्य समुदाय के कुछ युवकों ने पीट पीट कर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- गौरी लंकेश मर्डर केस: पांच महीने बाद पहली गिरफ्तारी, SIT करेगी पूछताछ
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भिवाडी) पुष्पेन्द्र सोलंकी ने बताया कि नीरज जाटव (16) कुछ अन्य समुदाय के युवकों के साथ होली खेल रहा था। उसी दौरान जाटव का युवकों के साथ झगडा हो गया। युवकों ने जाटव को पीट- पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। उसके बाद उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक जाटव के शरीर पर किसी धारदार हथियार के चोट के निशान नहीं पाये गये है।
उन्होंने बताया कि गुस्साये परिजनों ने अस्पताल और पुलिस की गाडी पर पथराव किया एवं तोडफोड की। उन्होंने और ग्रामीणों ने राजमार्ग पर जाम कर दिया।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने तीन लोंगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक का पोस्टमार्टम और इस संबंध में एफआईआर अभी तक दर्ज नहीं हुई है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story